लखनऊ,उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दर्दनाक हादसा हुआ। गोल्फ क्लब चौराहे पर स्कूली बच्चों से भरी बस ने स्कूटी सवार महिला को रौंद दिया।
उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूटी चला रहा बेटा बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद सीओ हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा के साथ हजरतगंज और गौतमपल्ली पुलिस पहुंच गई। बस को सीज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि बच्चों को दूसरे वाहनों से भेजा गया। उधर, हादसे को देखकर मासूम दहशत में आ गए।
सीओ ने बताया कि बस में सिटी मांटेसरी स्कूल के 30 बच्चे थे। बंदरिया बाग की ओर से आ रही बस गोमतीनगर शाखा जा रही थी। इसके आगे चिनहट के बिहारीखेड़ा निवासी मिठाई दुकानदार रामशंकर यादव की पत्नी रानू (45) और उनका 24 वर्षीय बेटा आकाश स्कूटी से जा रहे थे। दोनों चारबाग मंडी से खोवा खरीदकर लौट रहे थे। गोल्फ क्लब चौराहा पहुंचते ही बस ने स्कूटी में टक्कर मार दी।
इससे स्कूटी चला रहा आकाश छिटककर सड़क किनारे जा गिरा, जबकि रानू बस के नीचे आ गईं। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोग एकत्र हो गए और बस को घेरकर हंगामा करने लगे। पुलिस ने बस चालक रामदयाल को हिरासत में ले लिया।