राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को 10 ग्राम सोने का भाव 70 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ गया है. वहीं, चांदी की कीमतों में भी सोने की तरह तेजी आई है. एक किलोग्राम के दाम 230 रुपये तक बढ़ गए है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर से जुड़ी डील एक महीने और आगे खिसक सकती है. इसीलिए दुनियाभर में फिर लोगों का रुझान सेफ इन्वेस्टमेंट की ओर बढ़ा है. जिसका असर सोने की कीमतों में आई तेजी के रुप में देखने को मिला.
आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव 38,860 रुपये प्रति दस ग्राम से बढ़कर 38,930 रुपये पर पहुंच गए हैं. वहीं, बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना का भाव 38,860 रुपये प्रति 10 ग्राम था. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना 1,487 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17.54 डॉलर प्रति औंस रही.