नई दिल्ली, लखनऊ से दिल्ली आ रही लखनऊ मेल के साथ कल एक बड़ा हादसा हो गया. ट्रेन के एसी कोच से अचानक धुआं उठने लगा. इसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया.
बताया जा रहा है कि यह हादसा हरदोई स्टेशन पर हुआ जिसके बाद तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. जानकारी के अनुसार ट्रेन के बी 5 एसी कोच का के ब्रेक चिपक जाने के कारण आग लग गई थी. इस दौरान फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों समेत टेक्निकल टीम ने तत्काल इस पर काबू पाया. इस दौरान लोगों की भारी भीड़ स्टेशन पर जमा हो गई.
बताया जा रहा है कि ब्रेक को फिर से सही करने में करीब 1 घंटे का समय लगा. करीब 1 घंटा और 17 मिनट के बाद ट्रेन को नई दिल्ली के लिए रवाना किया गया. पहिए के पास से निकलते धुएं को देख कर लोग डर गए और उन्होंने अपना सामान कोच से बाहर फेंकना शुरू कर दिया. यात्री इस दौरान प्लेटफॉर्म पर उतर गए. वहीं आग की खबर तेजी से फैली और बड़ी संख्या में लोग वहां पर जमा हो गए.
टेक्निकल सुपरवाईजार विनोद कुमार ने बताया कि बी 5 कोच के पहियों के ब्रेक चिपक गए थे जिसके कारण चिंगारी निकली और फिर हल्की आग लग गई. रबर के जलने के कारण बड़ी मात्रा में धुआं उठा. ट्रेन जब हरदोई रेलवे स्टेशन पर रुकी तो इस बात का पता ला. बताया जा रहा है कि इसी हाल में यदि ट्रेन चलती रहती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था.