नोटबंदी की सालगिरह के साथ अखिलेश यादव ने ऐसे मनाया खजांची का जन्मदिन
November 8, 2019
नई दिल्ली,नोटबंदी के तीन साल पूरे होने पर आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय में खजांची का बर्थडे मनाया. खजांची का जन्म नोटबंदी के दौरान बैंक में लगी लाइन के बीच हुआ था. इस दौरान अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर जमकर तंज कसा. इस मौके पर अखिलेश यादव ने नोटबंदी के विरोध के अनोखे तरीके के लिए एक सपेरे को बुला रखा था. सपेरे ने बीन बजाकर कर खजांची का जन्मदिन मनाया.
बता दें कि 2 दिसंबर 2016 को कानपुर देहात की एक महिला ने बैंक की लाइन में एक बच्चे को जन्म दिया था. इस बच्चे का नाम यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खजांची रखा. अखिलेश हर साल उसका जन्मदिन भी मनाते हैं. पिछले साल ही अखिलेश ने खजांची के दूसरे जन्मदिवस पर उसे घर गिफ्ट में दिया था.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव खजांची का कितना ख्याल रखते हैं आप इस बात का अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि उन्होंने उसके दूसरे जन्मदिन पर उसे घर तोहफे में दिया था. वह बाद में खजांची के पैतृक गांव सरदार पुरवा भी पहुंचे थे और उपहार में दिए आवास का निरीक्षण किया था. इस घर के बारे में खास बात यह है कि लोहे और कंक्रीट से बना यह आवास गांव में नहीं बना बल्कि दिल्ली से लाकर यहां फिट किया गया.