अपनी मलमल की साड़ी से कंगना ने फिर से किया सबको मंत्रमुग्ध
November 12, 2019
मुबंई, कंगना ने फ़िल्मी जगत में बहुत नाम कमाया है। अपनी एक्टिंग की कला से इन्होने अच्छे अच्छों को पीछे छोड़ दिया है और ऐ-लिस्ट एक्टर्स की सूचि में अपना नाम भी बना लिया है। अपनी एक्टिंग के आलावा कंगना अपने स्टाइल के लिए भी बहुत जानी जाती हैं और साड़ी पहनना उन्हें कितना पसंद है, यह सभी को पता है।
एक बार फिर कंगना ने सभी को अपनी गोल्डन रंग के बॉर्डर वाली, सफ़ेद रंग की मखमल साड़ी से सभी को मंत्रमुग्ध करके रख दिया है। मैचिंग ब्लाउज़, बड़े झुमकों और न्यूड मेकअप में कंगना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। कंगना की सोशल मीडिया टीम ने उनकी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी डालीं।
अगर उनकी अगली फिल्म की बात करें तो आप जल्द ही कंगना को नीना गुप्ता, ऋचा चढ़ा और जस्सी गिल के साथ ‘पन्गा’ नाम की फिल्म में देखेंगे। अष्विनी अइयर तिवारी द्वारा बनाई गयी यह फिल्म 2020 में आप सभी के नज़दीकी सिनेमाघरों में नज़र आएगी। फिलहाल कंगना स्वर्गीय श्रीमती जयललिता के बायोपिक पर काम कर रही हैं। दिवाली 2020 में वे ‘धाकड़’ नाम की फिल्म में भी नज़र आयेंगी।