पुलिस मुठभेड़ में हरकेश यादव की मौत, साथी फरार

मऊ,  उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के मधुबन क्षेत्र में सोमवार को हुई पुलिस मुठभेड़ में आतंक का पर्याय एक लाख रूपए का इनामी बदमाश हरकेश यादव मारा गया।

आजमगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक मनोज तिवारी ने  यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोपागंज क्षेत्र के बख्तावरगंज पुलिया के पास वाहन चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध बाइक सवार युवक भागने लगे। पुलिस द्वारा पीछा करने पर उन्होंने गोली चलानी शुरु कर दी और भाग गये।

वायरलेस पर सूचना करने पर जिले की पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी । तब तक बदमाश मधुबन थाना क्षेत्र के देवारा इलाके में पहुंच चुके थे। जहां घेराबंदी कर उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो आमने सामने की फायरिंग में एक बदमाश मारा गया जबकि उसका साथी फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए बदमाश की शिनाख्त एक लाख रुपये के इनामी बदमाश हरकेश यादव निवासी पलिया थाना रानीपुर के रूप में की गई। इस बदमाश के खिलाफ हत्या, लूट आदि वही कई मामलों में वांछित था और काफी समय से फरार चल रहा था। इस बदमाश की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनामी घोषित था। पुलिस फरार बदमाश की तलाश के लिए कांबिंग कर रही है।

Related Articles

Back to top button