सबरीमला मंदिर के कपाट खुलने के दिन ही हुयी, इतने करोड़ रुपये की आय
November 18, 2019
पत्तनमथिट्टा, केरल में सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर के कपाट खुलने के दिन ही मंदिर को कई करोड़ रुपये की आय हुई है।
देवास्वोम बोर्ड के अध्यक्ष एन वासु ने सोमवार को बताया कि पहले दिन ही 3.32 करोड़ रुपये की आय हुई है।जो कि पहले की आय में 1.28 करोड़ रुपये की वृद्धि है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की ओर से चढ़ाया गया चढ़ावाए अप्पम और अरावाना की बिक्री तथा दुकानों से हुआ मुनाफा भी बढ़ा है।
श्री वासु ने बताया कि पिछले वर्ष कानून.व्यवस्था की समस्याओं के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में काफी गिरावट दर्ज की गयी थी। इसके अलावा लोगों से हुंडी में पैसे नहीं डालने तथा अरावाना आदि की खरीदारी नहीं करने के पक्ष में अभियान चलाये जाने के कारण भी आमदनी में कमी हुई थी।
उन्होंने बताया कि अरावाना की बिक्री को छोड़कर शेष अन्य स्रोतों से आय में वृद्धि दर्ज की गयी है। बोर्ड को इस वर्ष हुंडी के चढ़ावे और पवित्र सामग्रियों की बिक्री से बेहतर आय की उम्मीद है।