रांची, झारखंड में विधानसभा के दूसरे चरण चुनाव के लिए दाखिल पर्चों की आज हुई जांच में कुल 279 उम्मीदवरों के नामांकन.पत्र सही पाए गए।
राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसारए इस वर्ष 07 दिसंबर को दूसरे चरण में 20 विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की आज जांच की गई। जांच के बाद कुल 279 उम्मीदवारों के पर्चे सही पाए गए।
प्राप्त सूचना के मुताबिक बहरागोड़ा से 25, घाटशिला से 19, पोटका से 12, जुगसलाई से 09, जमशेदपुर पूर्वी से 10, जमशेदपुर पश्चिमी से 26, सरायकेला से 08, खरसावां से 12, चाईबासा से 14, मझगांव से 17, जगन्नाथपुर से 16, मनोहरपुर से 22, चक्रधरपुर से 12, तमाड़ से 16, मांडर से 17, तोरपा से 10, खूंटी से 18, सिसई से 16, सिमडेगा से 14 व कोलेबिरा 10 से प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है. नामांकन पत्रों की जांच 19 नवंबर और नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तारीख 21 नवंबर है.