Breaking News

बहुजन समाज पार्टी उतरी,किसानों के समर्थन मे, संसद मे कर डाली ये मांग

नयी दिल्ली , किसानों के समर्थन मे, बहुजन समाज पार्टी ने संसद मे आज बड़ी मांग कर डाली।

बहुजन समाज पार्टी के सांसद मलूक नागर ने लोकसभा में  उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों का मुद्दा उठाते हुये गन्ने का समर्थन मूल्य 25 प्रतिशत बढ़ाने की माँग की।

उत्तर प्रदेश की बिजनौर सीट से सांसद श्री नागर ने शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुये कहा कि गन्ने का समर्थन मूल्य तीन साल से नहीं बढ़ाया गया है। किसानों के हजारों.हजारों रुपये चीनी मिलों पर बकाया हैं। इससे उनकी स्थिति दयनीय है।

श्री नागर ने कहा कि पिछले तीन साल में महँगाई 23 फीसदी बढ़ चुकी है। उसी के अनुरूप गन्ने का समर्थन मूल्य भी बढ़ाया जाना चाहिये। इसे 400 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये किया जाना चाहिये।