पोप ने थाईलैंड के शीर्ष बौद्ध आध्यात्मिक नेता से की मुलाकात
November 21, 2019
बैंकाक, पोप फ्रांसिस ने बृहस्पतिवार को थाईलैंड के शीर्ष बौद्ध आध्यात्मिक नेता सोमदेज फरा महा मुनेवांग से मुलाकात की। पोप फ्रांसिस धार्मिक सौहार्द का प्रचार करने के लिए एशिया की यात्रा पर हैं और वह पहली बार थाइलैंड आए हैं। यहां वह जापान जाने से पहले चार दिन रहेंगे।
वह यहां अपनी चार दिवसीय यात्रा के दौरान लोगों के बीच शांति के संदेश को बढ़ावा दे रहे हैं। वह एक चर्च में एक सामूहिक प्रार्थना सभा का नेतृत्व भी करेंगे। बृहस्पतिवार को सौहार्द का बड़ा संदेश देते हुए उन्होंने थाइलैंड के शीर्ष बौद्ध आध्यात्मिक नेता सोमदेज फरा महा मुनेवांग से शहर के रतचोबोफिट मंदिर में मुलाकात की।
बैठक के दौरान पोप ने अपने भाषण में कहा, ‘‘ कैथोलिक लोगों को इस देश में अल्पसंख्यक होने के बाद भी धार्मिक स्वतंत्रता मिली है और वह वर्षों से अपने बौद्ध भाई-बहनों के साथ सौहार्द से रहते आए हैं।’’