कनाडा सरकार में भारतीय मूल के चार मंत्री शामिल, मिले ये विभाग
November 22, 2019
ओटावा , कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के 36 सदस्यीय मंत्रिमंडल में भारतीय मूल के चार लोगों को जगह मिली है।
श्री ट्रूडो के मंत्रिमंडल में सात नये चेहरे शामिल किये गये। इन नये चेहरों में भारतीय मूल की अनिता आनंद शामिल हैं जिन्हें जनसेवा और सरकारी क्रय विभाग का मंत्री बनाया गया है।
लिबरल पार्टी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक पेशे से वकील और चार बच्चों की मां सुश्री आनंद ने ओकविल्ले से चुनाव लड़ा था। सुश्री आनंद यूनिवर्सिटी ऑफ टोरंटो में कानून विषय की प्रोफेसर हैं और वर्तमान में छुट्टी पर हैं। वह यहां 2006 से पढ़ा रही हैं और हाल ही में उन्हें इन्वेस्टर प्रोटेक्शन एंड कॉर्पोरेट गर्वनेंस में मुख्य पद मिला है।
टोरंटो स्टार अखबार की रिपोर्ट के अनुसारए सुश्री आनंद को जो विभाग मिला है वह सैन्य हार्डवेयर की खरीद समेत अन्य सार्वजनिक खरीद के लिए अरबों डॉलर की जिम्मेदारी संभालता है।
जिन तीन अन्य भारतीय मूल के लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है वे सभी सिख समुदाय से हैं। उनके नाम हरजीत सज्जन, नवदीप बैन्स और बर्दिश चैगर हैं। श्री सज्जन को राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित विभाग जबकि श्री बैन्स को नवोन्मेष एवं विज्ञान विभाग के अलावा औद्योगिक विभाग सौंपा गया है। श्री बैन्स इससे पहले की सरकार में भी नवोन्मेष एवं विज्ञान मंत्री थे।
पिछली सरकार में सदन के नेता रहे श्री चैगर को विविधता, समावेशी एंव युवा विभाग मिला है।
श्री ट्रूडो की लिबरल पार्टी अक्टूबर में हुए चुनाव में जीतकर फिर सत्ता में आई है।