Breaking News

निर्माण से पहले ही करिये घर की आभासी सैर, कंपनी ने किया पेटेंट का आवेदन

अहमदाबाद,  घर आदि बुक करने वाले ग्राहकों को इनके वास्तविक निर्माण से पहले ही आधुनिक वर्च्युअल रियलिटी ;वीआर तकनीक के जरिये इसके अंदर और आसपास के क्षेत्र का एकदम असली जैसा लगने वाला आभासी सैर कराने वाली एक अनूठी विकसित करने वाली गुजरात आधारित रियल्टी और गृह सज्जा क्षेत्र की अग्रणी कंपनी रूट्स डेकोर इंडिया ने इसके पेटेंट के लिए आवेदन किया है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेश पटेल ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए बताया कि अभी भारत में पेटेंट के लिए आवेदन दिया गया है कि बाद में कंपनी वैश्विक पेटेंट के लिए भी आवेदन देगी। उन्होंने बताया कि पहले घर आदि खरीदने वाले को निर्माण से पहले ही इसके वास्तविक स्वरूप को महसूस करने का जरिया नहीं था। पर वीआर तकनीक से ऐसा संभव हुआ है।

इसके जरिये कोई व्यक्ति आभासी तकनीक से घर के अंदर प्रवेश कर सकता है। इसकी ऊंचाई और घर के अंदर की बनावट और साजसज्जा आदि को महसूस कर सता है। वह इसके आसपास के इलाके के दृश्य को भी देख सकता है। कंपनी ने मोबाइल ऐप और क्यूआर कोड आदि के जरिये फोन पर भी 360 डिग्री अनुभव की सुविधा बनायी है। कंपनी का ई कामर्स प्लेटफार्म भी है जिस पर गृह सज्जा एवं अन्य संबंधित सामग्रियों और सेवाएं उपलब्ध हैं।

श्री पटेल ने बताया कि आने वाले समय में कंपनी अपने सेवा का फ्रेंचाइजी मॉडल पर देश भर में विस्तार भी करेगी। यह विभिन्न शहरों में ऐसे स्टूडियो तैयार करेगी जहां आकर ग्राहक कोई भी घर खरीदने से पहले इसके आभासी सैर का ऐसा अनुभव कर सकेंगे।