Breaking News

राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 24 से होगी दिल्ली में

नयी दिल्ली,  राष्ट्रीय पॉवरलिफ्टिंग बेंच प्रेस चैंपियनशिप 24 से 27 नवम्बर तक दिल्ली में आयोजित की जाएगी जिसमें दिल्ली की तरफ से सबसे बड़ा दल प्रतियोगिता में अपनी दावेदारी पेश करेगा।

पावरलिफ्टिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन दिल्ली के महासचिव सुनील कुमार ने बताया कि इस बार दिल्ली की तरफ से सबसे बड़ा दल राष्ट्रीय चैम्पियशिप में अपनी दावेदारी पेश करेगा। सभी वर्गों को मिलकर लगभग 140 महिला एवं पुरुष पावरलिफ्टर दिल्ली का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय चैंपियनशिप में करेंगे। सुनील के अनुसार चैंपियनशिप में देश के कोने कोने से लगभग 1000 महिला एवं पुरुष पावरलिफ्टर इस चैंपियनशिप में अपना लोहा मनवाने दिल्ली में जुटेंगे।

सुनील ने बताया कि दिल्ली एसोसिएशन इस बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप में खिलाड़ियों के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने की हरसंभव कोशिश कर रही है। जाने माने अन्तर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टर पूरन सिंह कादियान के अनुसार दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप पावरलिफ्टिंग के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी।