अपने सहपाठी की हत्या के आरोप मे, इंजीनियरिंग के 26 छात्र निलंबित
November 22, 2019
ढाका, अपने सहपाठी की हत्या के आरोप मे, इंजीनियरिंग के 26 छात्र निलंबित कर दिया गया है। बंगलादेश इंजीनियरिंग एवं तकनीकी विश्वविद्यालय अपने 26 छात्रों को निलंबित कर दिया है जिनमें से 25 पर अपने सहपाठी अबरार फहद की हत्या में शामिल होने का आरोप है। ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार निलंबित छात्रों में से अधिकांश सत्तारुढ अवामी लीग की छात्र इकाई से जुड़े हैं।
विश्वविद्यालय की ओर से जारी बयान में गुरुवार को कहा गया कि अबरार की मौत की जांच रिपोर्ट के बाद छात्रों को निलंबित किया है। विश्वविद्यालय के हॉस्टल के कुछ छात्रों ने सात अक्टूबर को अबरार की पीट.पीट कर हत्या कर दी। हत्या को लेकर विश्वविद्यालय के छात्रों ने व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरु किया।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने ग्यारह अक्टूबर को परिसर में सभी राजनीतिक गतिविधियां प्रतिबंधित कर दी और 19 छात्रों को इस मामले में शामिल होने के आरोप में निलंबित कर दिया गया। छात्रों ने हड़ताल समाप्त करने के बाद भी कक्षाओं का बहिष्कार जारी रखा। विधि मंत्री अनिसुल हक ने इस मामले की त्वरित सुनवाई किये जाने का आश्वासन दिया है।