Breaking News

सांप काटने से छात्रा की मौत के बाद स्कूल प्रिंसिपल निलंबित

वायनाड,  पांचवी कक्षा की एक छात्रा शेहला शेरिन की सांप काटने से मौत होने के बाद शिक्षा विभाग के उपनिदेशक इब्राहिम थोनिकारा ने स्कूल के प्रिंसिपल ए के करुणाकरण और हेडमास्टर के के मोहानन को निलंबित कर दिया।

केरल के वायनाड जिले के समीप सुल्तान बाथरी क्षेत्र में सर्वोदय वीएचएसएस में डीडीई ने स्कूल के अभिभावक.शिक्षक संघ  को भी भंग कर दिया है। डीडीई ने सांप द्वारा काटे जाने के बाद छात्रा के इलाज में देरी होने के मामले में गुरुवार को कक्षा के शिक्षक को निलंबित कर दिया।
डीडीई कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि मामले में जिला शिक्षा अधिकारी की रिपोर्ट मिलने के बाद शिक्षा विभाग अन्य शिक्षकों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू करेगा।

इस बीच वायनाड पुलिस ने तीन शिक्षकों और एक चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनमें प्रिंसिपल ए के करुणाकरणए हेडमास्टर के के माेहाननए शिक्षक शीजिल और तालुक अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर जिसा शामिल हैं।