Breaking News

चंडीगढ़ मे धूमधाम से मना, मुलायम सिंह यादव का जन्म दिन

चंडीगढ़, समाजवादी पार्टी चंडीगढ़ के कार्यकर्ता द्वारा समाजवादी पार्टी के सरंक्षक धरती पुत्र के नाम से मशहूर माननीय श्री मुलायम सिंह यादव का 81 वा जन्म दिन धूम धाम से मनाया गया प्रदेश अध्यक्ष विक्रम यादव और महासचिव सुरेन्द्र ठाकुर ने  नेता जी के चित्र के सामने केक काटा।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष विक्रम यादव ने नेताजी के संघर्षो पर प्रकाश डालते हुऐ कहा नेता जी का जन्म इटावा के सैफई नामक गाँव मे एक किसान परिवार मे हुआ था वे लोहिया जी के विचारो से काफी प्रभावित थे इसलिए उन्होंने अपनी राजनीति क़ी शुरआत उन्ही के दिशा निर्देश मे प्रारम्भ क़ी। नेताजी एक किसान परिवार से थे इसलिए उन्हें किसानो क़ी पीड़ा से भलीभाँति परिचित थे । उनकी सरकार आने पर उन्होंने किसानो पर लगने वाली चुंगी को खत्म कराया।
प्रदेश महासचिव सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि नेता जी ने गरीबो के लिये कई योजनाए चालू करवायी बेरोजगारो को बेरोजगारी भत्ता दिया लोहिया के नाम से गाँव गाँव मे विकास क़ी नीव रखी पूर्व विधायक कल्याण सिंह दोहरे ने कहा आज जिन शहीद जवानो के शव घर आता है उसका सारा श्रेय मा मुलायम सिंह यादव को जाता है पहले शहीद जवानो के शव का क्रियाक्रम शहीद स्थल पर ही कर दिया जाता था। परन्तु जब नेताजी रक्षा मंत्री बने तो उन्होंने जवानो के परिवार क़ी भावनाओ को समझा और ये व्यवस्था लागू करवायी कि शहीद जवानो का शरीर उनके घर तक जायेगा।
आज उनके जन्म दिन के अवसर पर हम समाजवादी लोग भगवान से ये प्राथना करते है उनका आशीर्वाद हम लोगो को निरंतर मिलता रहे और भगवान उन्हें लम्बी आयु प्रदान करे
इस मौके पर प्रदेश महासचिव सुरेंद्र ठाकुर, प्रदेश सचिव राधेश्याम यादव, प्रदेश युवा अध्यक्ष पंकज यादव, विजय नाथ, श्री प्रकाश यादव, जंगी प्रधान, राम मूरत यादव, फहीम अहमद, तसव्वर अली, मुशर्रफ, निजामुद्दीन, राजू, रमेश सिंह, रामचंद्र ठेकेदार, जीत नारायण, विनय, रंजन यादव सहित अन्य बहुत से कार्यकर्ता मौजूद रहे