सभी संविदा आधारित कर्मी होंगे स्थाई, अगर हुआ ये काम
November 24, 2019
गढ़वाध्लातेहार , सभी संविदा आधारित कर्मियों को स्थाई करने का बड़ा आफर है। सरकार बनी तो संविदा आधारित सभी कर्मचारियों को स्थाई कर दिया जाएगा। यह वायदा झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने आज किया
श्री सोरेन ने गढ़वा के रांका में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले पांच साल में रघुवर दास की सरकार ने झारखंड के लोगों को केवल लूटा हैए जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं पर कराया गया लाठीचार्ज सरकार की मंशा को उजागर करता है। उन्होंने दावा किया कि इस बार के विधानसभा चुनाव के बाद यदि राज्य में महागठबंधन की सरकार बनी तो संविदा आधारित सभी कर्मचारियों को स्थाई कर दिया जाएगा।
कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ; अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है। लेकिन, विपक्षी दलों का महागठबंधन राज्य की सुरक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा। श्री सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार में रोजगार नहीं होने के कारण झारखंड लोक सेवा आयोग ;जेपीएससीद्ध ने पिछले पांच साल से कोई प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित नहीं की है। साथ ही रघुवर सरकार द्वारा गरीबों की जमीन लूटे जाने के कारण भूमि का निबंधन भी नहीं हो पा रहा है।