Breaking News

यूपी में इन कर्मचारियों को लगा बड़ा झटका….

मैनपुरी, उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिला प्रशासन ने 12 आशा बहुओं की बर्खास्तगी के आदेश दिये है जबकि सीडीपीओ बरनाहट के निलंबन की संस्तुति की गयी है।

जिलाधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय ने शनिवार देर शाम जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में पिछले एक साल के कार्य की समीक्षा करने के बाद 12 आशाओं की बर्खास्तगी के आदेश दिए वहीं कन्या सुमंगला योजना में लापरवाही पर सीडीपीओ बरनाहल के निलंबन की संस्तुति की ।जिलाधिकारी ने कहा कि लगातार एक साल से जिन आशाओं ने कार्य नहीं किया है। उनकी सेवाएं समाप्त की जाएं। कन्या सुमंगला योजना में रुचि न लेने पात्र बालिकाओं का पंजीकरण न कराने पर सीडीपीओ बरनाहल के निलंबन की संस्तुति शासन को भेजने के निर्देश दिए।

सीडीपीओ कुरावली को चार्जशीट दिए जाने सीडीपीओ किशनी के मेडिकल अवकाश के संबंध में सीएमओ से रिपोर्ट प्राप्त करने के आदेश दिए।उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में जो दवाएं उपलब्ध न हों चिकित्सक उन्हें जन औषधि केंद्र से क्रय करने के लिए लिखें। जिलाधिकारी ने कुपोषण से मुक्ति दिलाने के लिए गोद लिए गांव का भ्रमण कर रिपोर्ट उपलब्ध न कराने पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी कुरावली, किशनी, जिला आबकारी अधिकारी को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि प्रतिमाह गोद लिए गांव का भ्रमण कर समय से रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।