Breaking News

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने तिहाड़ जेल में की पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात

नयी दिल्ली, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा सदस्य शशि थरूर और मनीष तिवारी ने  तिहाड़ जेल पहुंचकर आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से मुलाकात की।

मुलाकात के बाद थरूर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम चिदंबरम के प्रति एकजुटता प्रकट करने आए थे।’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘आज, संविधान के मूल आधार ‘‘स्वतंत्रता’’ का हनन किया जा रहा है। चिदंबरम 98 दिन से जेल में हैं। किस लिए? 9.96 लाख रुपये का मामला है, लेकिन इसको लेकर कोई विवाद नहीं है क्योंकि चेक से भुगतान हुआ।’

’ थरूर और तिवारी के साथ चिदंबरम के पुत्र एवं सांसद कार्ति चिदंबरम भी मौजूद थे। गौरतलब है कि चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में पहले सीबीआई और फिर प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था । फिलहाल वह 27 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं।