नयी दिल्ली, प्रख्यात कार्टूनिस्ट सुधीर धर नही रहे, दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।
सुधीर धर का मंगलवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने के बाद निधन हो गया।
धर 87 साल के थे। उनके परिवार के सदस्यों ने उनके निधन की जानकारी दी।
अपने 58 साल के करियर में कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में कार्टून के जरिये समसामयिक मुद्दों पर व्यंग्य करने वाले धर ने
1961 में ‘द स्टेट्समैन’ से शुरूआत की और बाद में वह ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से जुड़ गए।
उनके बनाए कार्टून ‘द इंडिपेन्डेन्ट’, ‘द पायोनियर’, ‘डेह्ली टाइम्स’, ‘न्यूयार्क टाइम्स’, ‘वाशिंगटन पोस्ट’ और ‘सैटरडे रिव्यू’
सहित कई पत्र पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए तथा लोगों ने उन्हें बेहद पसंद किया।