Breaking News

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 41 हजार के पार हुआ बंद

मुंबई, शेयर बाजार में तेजी रही और इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स अब तक रिकार्ड स्तर 41 हजार अंक के पार बंद होने

में सफल रहा।

अमेरिका और चीन के बीच व्यापार तनाव के समाप्त होने की उम्मीद में वैश्विक स्तर पर हुयी लिवाली से मिले समर्थन के बल शेयर बाजार में तेजी रही और इस दौरान बीएसई का सेंसेक्स अब तक रिकार्ड स्तर 41 हजार अंक के पार बंद होने में सफल रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 12100 अंक के स्तर पर रहा।

बीएसई का सेंसेक्स 158 अंक की बढ़त के साथ 40979.89 अंक पर खुला। शुरूआती सत्र में ही यह 40848.70 अंक के निचले स्तर तक फिसला लेकिन इसके बाद शुरू हुयी लिवाली के बल पर यह लगातार दूसरे दिन 41 हजार अंक के स्तर को पार करते हुये 41075.76 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।

पिछले दिवस भी सेंसेक्स 41120 अंक के स्तर पर पहुंचा था लेकिन बाद में बिकवाली होने से यह 41 हजार अंक के स्तर से निचे उतर गया था। आज सेंसेक्स पिछले दिवस के 40821.30 अंक की तुलना में 199.31 अंक अर्थात 04.9 प्रतिशत बढ़कर 41020.61 अंक पर रहा।

नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 31 अंकाें की बढ़त लेकर 12068.50 अंक पर खुला। बिकवाली के कारण यह 12055.15 अंक के निचले स्तर तक फिसला लेकिन लिवाली के जोर से यह 12114.90 अंक के स्तर पर पहुंच गया। अंत में यह पिछले दिवस के 12037.70 अंक की तुलना में 0.52 प्रतिशत अर्थात 63 अंक बढ़कर पहलीबार 12100.70 अंक पर बंद हुआ।