हरियाणा मे हाल मे ही दो बच्चों को जिंदा जला दिये जाने की घटना के तुरंत बाद एक और दलित किशोर की हत्या का मामला प्रकाश मे आया है। हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहना गांव मे 14 वर्षीय गोविंद की हत्या मे हरियाणा पुलिस आरोपों के घेरे मे है। सूत्रों के अनुसार कबूतर चोरी के आरोप मे पुलिस गोविंद को थाने ले गई थी। कुछ घंटों बाद गोविंद की लाश लटकी हुई मिलीं। लाश पर गहरी चोट और घाव के निशान थे। गोविंद की मां ने बताया कि काफी पूंछताछ के बाद भी कुछ न निकलने के बावजूद पुलिस वाले गोविंद को थाने मे रोके हुये थे और मुझसे छोड़ने के लिये 5000 रुपये मांग रहे थे। जब मैं पैसा लेकर पहंुची तो पुलिसवाले बोले कि तुम्हारा लड़का भाग गया है। उसीके बाद उसकी लाश लटकी हुयी मिली। गोविंद के घर वालों का आरोप है कि दलित होने के कारण झूठा चोरी का आरोप लगाकर पुलिसवालों ने गोविंद को बुरी तरह पीटा जिससे उसकी मौत हो गई।