तिरुवनंतपुरम, अनुभवी ओपनर लेंडल सिमंस की नाबाद 67 रन की शानदार पारी के दम पर वेस्ट इंडीज ने भारत को दूसरे टी-20 मुकाबले में रविवार को नौ गेंद शेष रहते आठ विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।
भारत ने शिवम दुबे (54) के पहले अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में सात विकेट पर 170 रन बनाये जबकि विंडीज ने 18.3 ओवर में दो विकेट पर 173 रन बनाकर मैच जीत लिया। सिमंस ने 44 गेंदों पर चार चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 67 रन की मैच विजयी पारी खेली जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
इस हार से भारत का वेस्ट इंडीज के खिलाफ लगातार सात मैच जीतने का क्रम टूट गया और भारत लगातार आठ मैच जीतने का अपना नया रिकॉर्ड नहीं बना पाया। सीरीज का फैसला अब 11 दिसम्बर को मुंबई में होने वाले तीसरे और अंतिम मैच से होगा।