नई दिल्ली, टीवीएफ की लेटेस्ट प्रस्तुति क्यूबिकल्स: हर 9 से 5 ऑफिसकर्मी के लिए देखने योग्य वेब शो देखिए ‘यस, सर’, ‘यस, मैम’ की दुनिया, साप्ताहिक वेब शो, क्यूबिकल्स में 10 दिसंबर से केवल टीवीएफप्ले एवं टीवीएफ के यूट्यूब चैनल पर
क्यूबिकल्स का विचार हर युवा प्रोफेशनल को आकर्षित करता है। यह पहला वेतन लेने से लेकर नई जिम्मेदारियां सम्हालने तक, हर व्यस्क के लिए परफेक्ट गेटवे होगा। एक नई नौकरी शुरू करने के बारे में हर चीज सपने जैसी और बिल्कुल परफेक्ट है। सबसे अच्छी बात है, इज्जत, जो हर किसी को अपने लिए क्यूबिकल हासिल करने के बाद मिलती है। ‘चार लोग क्या कहेंगे’ के कुचक्र से आजादी एक दूसरा फायदा है। लेकिन क्या हर कॉर्पोरेट नौकरी के साथ
यही होता है?
टीवीएफ और डीएसपी म्यूचल फंड की लेटेस्ट प्रस्तुति क्यूबिकल्स मिलेनियल्स की जिंदगी का सबसे स्पष्ट चित्रण कर रही है, जो कॉर्पोरेट दुनिया में प्रवेश करने और अपनी इस यात्रा में कई अनुभव पहली बार लेने की तैयारी कर रहे हैं।पाँच एपिसोड्स की इस सीरीज़ में 22 वर्षीय पीयूष प्रजापति की कहानी है, जिसने कॉर्पोरेट दुनिया में अभी अभी प्रवेश किया है। यह सीरीज़ प्रोफेशनल दुनिया में पीयूष के पहले अनुभव के विभिन्न चरण दिखाती है। पहली अनाड़ीवार्ता से लेकर, चुटकुले सुनाने तक और पहले वर्किंग वीकेंड से लेकर वाटर-कूलर चैट्स की खुशी तक, सीरीज़ का हरएपिसोड आम भारतीय कार्यस्थल की सांसारिकता दिखाता है, जो व्यंग्य एवं सुकूनभरे मनोरंजन की टीवीएफ कीअद्वितीय शैली में बुनी गई है।
टीवीएफ प्रेमियों को एक और चीज पसंद आएगी और वो है कि इस आगामी शो के लिए ब्रांड के सर्वश्रेष्ठ लोग एकत्रित हुए हैं। क्यूबिकल्स का निर्माण अमित गोलानी ने किया है तथा इसका निर्देशन चैतन्य कुंभकोनम ने किया है। इसमें कास्ट की बेहतरीन परफॉर्मेंसेस की श्रृंखला है। शो के सितारों में निधि बिश्त, अभिषेक चौहान, अर्णव भसीन,
शिवांकित परिहार, बद्री चवन, समीर सक्सेना और खुशबू बैद आदि हैं।मेघा अस्थाना का किरदार निभाने वाली, निधि बिश्त ने कहा, ‘‘क्यूबिकल्स एक सुकूनभरा शो है, जो दर्शकों को अपनी पहली नौकरी की याद दिलाएगा तथा युवाओं को उनकी नई नौकरी का परिचय देगा। मैं इसमें मेघा अस्थाना का किरदार निभा रही हूँ, जो स्पष्टवादी लड़की है। उसमें ह्यूमर है और उसके जैसा बॉस हर कोई चाहता है, लेकिन मिलता बहुत कम लोगों को है। मुझे मेघा के किरदार में बहुत मजा आया, जो अभी तक मेरे सभी मेंटर्स की तारीफ है। इस पूरी कास्ट में प्रतिभाशाली कलाकार हैं और उन सभी के साथ काम करने में बहुत मजा आया। उम्मीद है कि दर्शकों को क्यूबिकल्स देखने में उतना ही मजा आएगा, जितना हमें यह बनाने में आया और पीयूष की मिसएडवेंचर्सके साथ उनका समय बहुत अच्छा बीतेगा।’’ शो में पीयूष प्रजापति का मुख्य किरदार निभाने वाले, अभिषेक चौहान ने कहा, ‘‘मैं क्यूबिकल्स का हिस्सा बनकरबहुत उत्साहित हूँ। टीवीएफ के कॉन्सेप्ट बिल्कुल नए और अद्वितीय होते हैं और मुझे खुशी है कि मुझे अमित गोलानी, चैतन्य, निधि बिश्त, अविनाश-विजय एवं अपने प्रतिभाशाली सह-कलाकारों के साथ काम करने का अवसर मिला।
इस शो में मैं एक नए ग्रेजुएट का किरदार निभा रहा हूँ, जो अपनी पहली नौकरी पर जा रहा है। जीवन के प्रतिउसका दृष्टिकोण बहुत भोला है। यह कॉन्सेप्ट हर युवा प्रोफेशनल को खुद से जुड़ा हुआ महसूस होगा। मुझे उम्मीद हैकि लोग वही उत्साह महसूस करेंगे, जो हमारी पूरी टीम ने किया।’’ टीवीएफ का नया शो क्यूबिकल्स दर्शकों को बहुत पसंद आएगा। देखिए मंगलवार, 10 दिसंबर से आकर्षक ड्रामा, केवल टीवीएफ प्ले और टीवीएफ के यूट्यूब चैनल पर।