केंद्रीय सूचना आयोग का प्रधानमंत्री कार्यालय से सवाल, खाते में कब आएंगे 15 लाख?
September 1, 2016
नई दिल्ली, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को केंद्रीय सूचना आयोग (सीआइसी) ने एक आरटीआई का जवाब देने को कहा है। अर्जी दायर करने वाले ने पूछा है कि 2014 के आम चुनाव में नरेंद्र मोदी ने 15 लाख रुपये का वादा किया था वह उनके खाते में कब जमा होगा।
राजस्थान के झालावाड़ जिले के कन्हैया लाल नाम के एक व्यक्ति ने पीएमओ में यह अर्जी दायर की थी और फिर स्थिति जानने की अर्जी दी। मुख्य सूचना आयुक्त राधाकृष्ण माथुर कन्हैया की अर्जी पर सुनवाई कर रहे हैं। कन्हैया ने कहा है कि चुनाव के समय घोषणा की गई थी कि काला धन को भारत वापस लाया जाएगा और हर गरीब के खाते में 15 लाख रुपये जमा कराया जाएगा दिशा में क्या हुआ है। कन्हैया ने प्रधानमंत्री से इस बात का भी जवाब मांगा गया है कि कि चुनाव के दौरान घोषणा की गयी थी कि देश से भ्रष्टाचार को हटाया जाएगा लेकिन यह 90 प्रतिशत तक बढ़ गया है। इतना ही नहीं वह जानना चाहता है कि देश से भ्रष्टाचार को हटाने के लिए नया कानून कब बनाया जाएगा। कन्हैया ने यह भी उल्लेख किया है कि सरकार द्वारा घोषित लाभकारी योजनाएं केवल अमीरों और पूंजीपतियों तक ही पहुंच रही हैं। मुख्य सूचना आयुक्त ने कहा कि पीएमओ का जवाब रिकार्ड पर नहीं है। सुनवाई के समय उपस्थित पीएमओ के अधिकारी ने कहा कि कन्हैया की अर्जी नहीं मिली है इसलिए वे इसका जवाब नहीं दे रहे हैं। माथुर ने अपने आदेश में कहा कि प्रतिवादी को जवाब देने के लिए 15 दिनों का समय दिया जा रहा है।