मुंबई, बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण ने अपनी आने वाली फिल्म छपाक के लिये जब प्रोस्थेटिक्स मेकअप लगवाया तब वह खुद को देखकर दंग रह गयी।दीपिका की आने वाली फिल्म छपाक का ट्रेलर लॉन्च हो गया है।
फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पांस मिलता दिख रहा है। फैंस को दीपिका की मेहनत ट्रेलर में साफ-साफ देखने को मिल रही है। बात चाहे दीपिका के एक्टिंग की हो या फिल्म में उनके मेकअप की, वो सभी पहलू में लाजवाब लग रही हैं।फिल्म छपाक में दीपिका को तैयार करने के लिए प्रोस्थेटिक्स मेकअप का इस्तेमाल किया गया।
इस बारे में दीपिका ने कहा, “ मैंने पहली बार जब प्रोस्थेटिक्स मेक अप होने के बाद अपने आप को शीशे में देखा, मुझे लगा मैं ये किरदार जी रही हूं. उस दिन मुझे पता चल गया कि इस किरदार को निभाने के लिए क्या क्या करने की जरूरत है।”गौरतलब है कि फिल्म छपाक सच्ची घटनाओं पर आधारित है। इस फिल्म में दीपिका एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल का रोल निभा रही हैं। छपाक अगले साल 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।