मुंबई, 27 वर्षों से ज़ी टीवी ने टेलीविजन के दर्शकों को ऐसी कहानियां परोसीं जो सीधे भारतीय मध्यम वर्ग की संवेदनाओं से जुड़ गईं, जिसमें उनकी उम्मीदों और अरमानों की झलक नजर आई। इन कहानियों ने लोगों को अलग-अलग व्यू दिखाए, और उन्हें समाज के दकियानुसी नियम तोड़ने, खुद में आत्मविश्वाश जगाने और एक असाधारण भविष्य की दिशा में काम करने की प्रेरणा दी। ज़ी टीवी ने अपने दर्शकों से जो खास रिश्ता बनाया है, वो उन सभी एक्टर्स, डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स, क्रिएटिव टीम और तमाम टेक्नीशियन के सहयोग के बिना कभी मुमकिन नहीं हो पाता, जिन्होंने दिन-रात मेहनत करके आपको आपके फेवरेट डेली प्राइम टाइम शोज़ दिए।
साल-दर-साल ज़ी टीवी अपने सालाना समारोह ज़ी रिश्ते अवार्ड्स के साथ, इन सभी के योगदान को सम्मानित करने और दर्शकों के साथ बने इस खास रिश्ते का जश्न मनाने की परंपरा निभा रहा है। इस साल यह समारोह वैकेशन के अवतार में आया है। जिस तरह किसी नई जगह पर फैमिली हौलीडे पर जाना हर मध्यमवर्गीय परिवार की बकेट लिस्ट में शामिल होता है, इसे देखते हुए इस अवॉर्ड समारोह पर वैकेशन का रंग चढ़ाया गया है। आगामी ज़ी रिश्ते अवार्ड्स ज़ी का पूरा कुटुंब एक खास डेस्टिनेशन का सफर करेगा, जिसे ‘जश्न-ए-पुर‘ का नाम दिया गया है। तो आप भी अपने पसंदीदा सितारों के साथ इस मस्ती भरे हौलीडे पर जाने के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि ज़ी रिश्ते अवार्ड्स का प्रसारण रविवार 29 दिसंबर को ज़ी टीवी पर होने जा रहा है।
ज़ी रिश्ते अवार्ड्स 2019 में ज़ी टीवी के प्राइमटाइम के जाने-माने चेहरे एक साथ नजर आएंगे और मिलकर धूम मचाएंगे! इस समारोह में रेड कार्पेट पर शबीर अहलूवालिया, सृति झा, श्रद्धा आर्य, धीरज धूपर, मनित जौरा, अंजुम फकीह, अंकित मोहन, परम सिंह, रिद्धिमा पंडित, अदनान खान, तुनीशा शर्मा, निशांत सिंह मलकानी, कनिका मान, श्वेता महादिक, सेहरिश अली, रीम शेख, पूर्वा गोखले, सेहबान अज़ीम, शगुन पांडे, करम राजपाल, रेहना पंडित, रोहित सुचंती, मेघा रे, शोएब अली और ज़ी टीवी परिवार के कई अन्य सदस्य नजर आए।
ज़ी रिश्ते अवर्ड्स 2019 जोरदार परफर्मेंस से भरी एक सुहानी शाम साबित हुई। इसमें साल भर आपका मनोरंजन करने वाले आपके पसंदीदा ज़ी टीवी सेलिब्रिटीज ने धमाकेदार प्रस्तुतियां दीं। जहां इस समारोह में सितारों की मेहनत रंग लाई और उन्हें अवॉर्ड से नवाजा गया, वहीं ये कलाकार मंच पर आए, जमकर नाचे और ग्लैमर से भरी इस शाम में अपना जलवा बिखेरा, जिसे आप ज़ी टीवी पर 29 दिसंबर को देख सकते हैं। चाहे वो अभि-प्रज्ञा (शबीर अहलूवालिया-सृति झा) की रोमांटिक परफर्मेंस हो, या ड्रामा से भरपूर बहू वर्सेज बेटियां एक्ट हो, या करण-प्रीता (धीरज धूपर-श्रद्धा आर्य) की जोश से भरी जबर्दस्त परफर्मेंस हो या फिर एक रोमांचक डांस एक्ट में ज़ी टीवी के समस्त महाकुटुंब का एक साथ मंच पर आकर धूम मचाना हो, हर परफर्मेंस ऐसी है कि आप अपनी सीट से बिल्कुल नहीं उठना चाहेंगे। इतना ही नहीं, सदाबहार हिमेश रेशमिया भी अपने हिट गानों की मेडली पर परफर्म करेंगे और अपनी नई फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर‘ को प्रमोट करेंगे।
पॉपुलर जोड़ी अवॉर्ड के लिए अभि-प्रज्ञा (शबीर अहलूवालिया-सृति झा), करण-प्रीता (धीरज धूपर-श्रद्धा आर्य) और मल्हार-कल्याणी (सेहबान अज़ीम-रीम शेख) के बीच मुकाबला था। पपुलर मेल एवं फीमेल किरदारों के अवॉर्ड के लिए भी कांटे की टक्कर थी। जहां कुमकुम भाग्य, कुंडली भाग्य, इश्क सुभान अल्लाह, ये तेरी गलियां, गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा और तुझसे है राब्ता हफ्ते-दर-हफ्ते टप 5 फिक्शन शोज़ में जगह बना रहे हैं, तो आइए जानते हैं किसे मिली सबसे पॉपुलर शो की ट्राफी !