ऐसा पहली बार होगा की सलमान अपने किसी फिल्म के प्रोमोशंस के लिए साउथ के तीन शहरों का दौरा करेंगे और जबसे यह खबर प्रशंसकों को पता चली है,सलमान को अपने शहर में देखने के लिए उनके प्रशंसक काफी उत्सुक है l “दबंग ३” के मेकर्स ने इन् तीनों शहरों में बहुत ही भव्य सेटअप का आयोजन किया है l किच्चा सुदीप, सोनाक्षी सिन्हा ,सई मांजरेकर,प्रभुदेवा और अरबाज खान भी इस प्रमोशन का हिस्सा होंगे l
फ़िल्म में कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप विलेन की भूमिका निभाते नजर आयेंगे। ऐसे में, दर्शकों को रॉबिनहुड पांडे और बाली सिंह के बीच जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने मिलेगा जिसकी एक झलक हमें फ़िल्म के ट्रेलर में देखने मिली थी।
साल की बहुप्रतीक्षित फ़िल्म “दबंग 3” प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित और सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमा खान, अरबाज खान तथा निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित है जो 20 दिसंबर 2019 में रिलीज के लिए तैयार है।