Breaking News

अमिताभ बच्चन की ये सलाह मानने से, महानायक रजनीकांत ने किया इंकार

मुंबई ,  दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत का कहना है कि वह अमिताभ बच्चन को अपना अपना आदर्श मानते हैं लेकिन राजनीति में एंट्री ना करने की उनकी सलाह को नहीं मानते हैं। रजनीकांत ने अमिताभ की तारीफ की है और बताया कि वह अमिताभ को अपना आदर्श मानते हैं। हाल ही में रजनीकांत ने गोवा के पणजी में आयोजित भारत के 50 वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल के दौरानए विशेष सम्मान मिलने पर भी यह बात कही थी।

दरबार, के ट्रेलर लॉन्च पर जब रजनीकांत से सवाल किया गया कि सारी दुनिया आपको थलाइवा कहती है, लेकिन आपका थलाइवा कौन है,आप किस हीरो को सबसे ऊंचा स्थान देते हैं, जवाब में रजनीकांत ने अमिताभ का नाम लेते हुए बताया कि अमितजी उनके दोस्त भी हैं और हाल ही में उन्होंने उन्हें तीन महत्वपूर्ण सलाह दिए, उनके द्वारा दिए गए दो सलाह तो वह मानते हैं, लेकिन तीसरे सलाह को न मानने की वजह है, समय के साथ बन गई परिस्थतियां।

रजनीकांत ने कहाएश्मैंने पहले भी कई बार यह बताया है कि मेरे इन्स्परेशन अमिताभ बच्चन हैंए फिर चाहे वह असल जिंदगी में हों या परदे पर। हाल ही में चेन्नई में उनसे मुलाकात हुई तो उन्होंने मुझे कहा कि 60 की उम्र के बाद कुछ बातों का बहुत ख्याल रखना पड़ता है। पहली बात यह है कि रोज व्यायाम करिए, कभी भी एक्सरसाइज छूटना नहीं चाहिए। दूसरी बात यह कि हमेशा व्यस्त रहेंए जो मन हो वह करोए यदि लोग कुछ कहते हैं तो लोगों की ओर ध्यान मत दीजिएए तीसरी बात कि कभी भी पॉलिटिक्स में एंट्री मत करिएगा। अमिताभ बच्चन द्वारा दी दो सलाहों को तो मैं फॉलो करता हूंए लेकिन पॉलिटिक्स वाली बात को फॉलो नहीं कर सकता हूं क्योंकि माहौल ऐसा बन गया है।