टोक्यो, जापान के दक्षिणी हिस्से कागोशिमा में बुधवार को भूकंप के मध्यम झटके महसूस किये गए।
जापान के भूवैज्ञानिक केंद्र के अनुसार रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.0 मापी गयी है और इसका केंद्र ओकिनावा के पास जमीन की सतह से 25 मील की गहराई में था।
जापान के सात-बिंदु भूकंपीय तीव्रता पैमाने पर यह भूकंप चार पर था। भूकंप से हालांकि किसी भी तरह के नुक्सान की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गयी है और न ही सुनामी की चेतावनी जारी की गयी है।