Breaking News

कॉमिक कॉन 20 दिसंबर से, कॉमिक्स के अंतरराष्ट्रीय कलाकार लेंगे भाग

नयी दिल्ली, दिल्ली कॉमिक कॉन का तीन दिवसीय 9 वां संस्करण 20 दिसंबर को राजधानी में शुरू हो रहा है।

इसके आयोजक कॉमिक कॉन इंडिया ने  जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि इसमें कॉमिक्स के अंतरराष्ट्रीय कलाकार भाग लेंगे जिनमें बॉसलॉजिक उर्फ कोडे अब्दो, इलस्ट्रेटर चाड हार्डिन और कलाकार – डिजाइनर बर्नार्ड चांग शामिल हैं। बीटबॉक्सर ईश, एमआईएसबी,  मेंटलिस्ट करण सिंह का लाइव परफॉर्मंस भी होगा।

इस दौरान चार लाख रुपए की पुरस्कार राशि के साथ नया कॉस्ट्यूम प्ले  इंडियन चैम्पियनशिप ऑफ कॉसप्ले 2019 के दिल्ली क्वालिफायर और दिल्ली कॉमिक कॉन कॉसप्ले कॉन्टेस्ट 2019 के विजेताओं की भी घोषणा की जायेगी। कॉमिक्सए फिल्मोंए टीवीए गेमिंगए एक्सपरिएंशियल ज़ोन और कॉसप्ले का भी प्रदर्शन किया जायेगा।

कंपनी ने कहा कि कॉमिक कॉन के दिल्ली संस्करण के बाद अहमदाबाद शहर में पहली बार कॉमिक कॉन का एक फरवरी 2020 से दो दिवसीय आयोजन किया जायेगा।