अभिनय सम्राट दिलीप कुमार को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन ने किया सम्मानित
December 18, 2019
मुंबई, बॉलीवुड के अभिनय सम्राट दिलीप कुमार को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से सम्मानित किया गया है। दिलीप कुमार को मिले इस सम्मान को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने दिलीप कुमार को बधाई दी है। शुत्रघ्न ने ट्विटर पर कई ट्वीट्स के जरिए दिलीप कुमार के लिए एक नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने महान कलाकार को सम्मान दिया है।
उन्होंने अपनी ट्वीट में लिखा, बहुत बधाई! वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन की ओर से सम्मानित किए जाने पर महान अभिनेता दिलीप कुमार को बधाई। उन्हें भारतीय सिनेमा में उनके अतुलनीय योगदान और सामाजिक मुद्दों को बढ़ावा देने के लिए सम्मानित किया गया है। जहां तक हमारे दिग्गज दिलीप कुमार का सवाल है तो यह पुरस्कार उनके योग्य है। यह बहुत पहले हो आना चाहिए था लेकिन फिर भी इसकी बहुत खुशी हुई।
वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड ने दिलीप कुमार के 97 वें जन्मदिन के मौके पर उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया था। अपना अवार्ड लेने दिलीप कुमार खुद नहीं जा सकते थे तो उनकी पत्नी सायरा बानो, भाई असलम खान और बहन फरीदा खान यह अवार्ड लेने के लिए गए थे।