अपनी फिल्मों की लगातार सफलता के बाद, इस अभिनेता ने बढ़ाई तीन गुना फीस!
December 18, 2019
मुंबई , अपनी फिल्मों की लगातार सफलता के बाद, एक अभिनेता ने अपनी फीस तीन गुना बढ़ा दी है! बॉलीवुड अभिनता आयुष्मान खुराना ने अपनी फिल्मों की लगातार सफलता के बाद तीन गुना फीस बढ़ा दी है।
आयुष्मान ने पिछले कुछ सालों से अभिनय के क्षेत्र में शानदार काम किया है। उनकी एक्टिंग परफॉर्मेंस को खूब सराहा जा रहा है। आयुष्मान लगातार हिट फिल्में दे रहे हैं।लगातार हिट फिल्में देने के बाद से आयुष्मान की डिमांड भी निर्देशकों के बीच बढ़ी है। बताया जा रहा है कि आयुष्मान ने अपनी फीस बढ़ा दी है।
आयुष्मान ने फिल्मों के लिए अपनी तीन गुना बढ़ा दी है। हालांकि इंडस्ट्री के अंदर कई सारे लोगों का ऐसा मानना भी है कि आयुष्मान ये डिजर्व करते हैं।आयुष्मान की सक्सेस का सफर साल 2020 में भी जारी रहने की संभावना है। उनके पास पहले से ही कई सारी फिल्में मौजूद है। वर्ष 2020 में उनकी फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान रिलीज होने जा रही है। इसके अलावा वह अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म गुलाबो सिताबो में भी नजर आएंगे।