यूपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, करोड़ों की अफीम बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

गौतमबुद्धनगर,  उत्तर प्रदेश की गौतमबुद्धनगर पुलिस ने बीटा क्षेत्र से मादक पदार्थ तस्करों के कब्जे 25 लाख की नकदी और 63 किलोग्राम अफीम बरामद की, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई।

पुलिस प्रवक्ता ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि थाना बीटा 2 की पुलिस ने सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान कल रात जीरो प्वाइंट के पास से कार सवार दो तस्करों चतरा झारखंड निवासी अरूण और कुरुक्षेत्र हरियाणा निवासी सतीश के कब्जे से 63 किलोग्राम अफीमए 25 लाख की नकदी बरामद की।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों को अदालत में पेश करने के बाद आज जेल भेज दिया।

Related Articles

Back to top button