सीएम योगी ने विभिन्न जिलों के 417 व्यक्तियों को की सहायता प्रदान
December 20, 2019
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गम्भीर बीमारियों से ग्रसित विभिन्न जिलों के 417 व्यक्तियों को छह करोड़ 20 लाख 91 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है।
यह जानकारी आज यहां सरकार के प्रवक्ता ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 13 दिसम्बर से 19 दिसम्बरए 2019 के बीच छह करोड़ 20 लाख 91 हजार रुपए की आर्थिक सहायता 417 लाभार्थियों को प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि लाभार्थियों में सोनभद्र की श्रीमती बचनी देवीए शाहजहांपुर के मोहन लालए मैनपुरी के नीरज यादव तथा प्रयागराज के मो0 असलम आदि शामिल हैं। लाभार्थियों में अधिकतर कैंसरए हृदयए किडनी तथा लिवर से सम्बन्धित बीमारियों से ग्रसित हैं।