झारखंड में अंतिम चरण का मतदान जारी,इतने प्रतिशत पड़े वोट

नई दिल्ली,झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवे और अंतिम चरण में संथाल क्षेत्र की 16 विधानसभा सीटों के लिए आज मतदान होगा।

गोड्डा और महगामा में आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से मतदान जारी है और पहले दो घंटे में 12.01 प्रतिशत वोट पड़े।राज्य निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि इन 16 सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। पहले दो घंटे यानी सुबह नौ बजे तक इन विधानसभा क्षेत्रों में 12.01 प्रतिशत वोट पड़े हैं। इस दौरान महगामा सीट पर मतदान का प्रतिशत सबसे अधिक 15.79 प्रतिशत रहा वहीं जामा में सबसे कम 7.80 प्रतिशत मतदान हुआ।

इसके बाद राजमहल में 11.07 प्रतिशत, बोरियो (सुरक्षित) में 10.62 प्रतिशत, बरहेट (सु) में 10.83 प्रतिशत, लिट्टीपाड़ा (सु) में 13.10 प्रतिशत, पाकुड़ में 14.30 प्रतिशत, महेशपुर (सु) में 15.77 प्रतिशत, शिकारीपाड़ा (सु) में 8.59 प्रतिशत, नाला में 12.13 प्रतिशत, जामताड़ा में 9.80 प्रतिशत, दुमका (सु) 9.70 प्रतिशत, जरमुंडी (सु) 10.20 प्रतिशत, सारथ में 11.59 प्रतिशत, पोड़ैयाहाट में 14.52 प्रतिशत और गोड्डा में 13.93 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं कतार देखी जा रही है।

लोग सुबह ही मतदान करने को निकल चुके हैं। मतदाताओं में महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी देखी जा रही है। इस बीच राजमहल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी अनंत कुमार ओझा ने मतदान किया। मतदान करने के बाद उन्होंने कहा कि कहा भाजपा 65 से अधिक सीटें जीतेगी और झारखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि राजमहल विधानसभा क्षेत्र समेत जिले की जनता भाजपा के साथ है। वहीं, राजमहल से झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) प्रत्याशी कुतबुद्दीन शेख ने परिवार के साथ तथा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता ने भी मतदान किया।

उल्लेखनीय है कि पांचवें चरण में 29 महिला समेत कुल 237 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसके तहत जरमुंडी सीट से सबसे ज्यादा 26 और पोड़ैयाहाट सीट के लिए सबसे कम आठ प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इनके भागय का फैसला 4005287 मतदाता आज शाम पांच बजे तक 5389 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद कर देंगे। मतदाताओं में 2049921 पुरुष, 1955336 महिला 30 थर्ड जेंडर और 93779 नए मतदाता शामिल हैं। शहरी क्षेत्र में 269 और ग्रामीण इलाकों में 5120 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button