Breaking News

पटौदी खानदान के सबसे छोटे और क्यूट नवाब आज तीन साल के हुए

बर्थडे स्पेशल:  बॉलीवुड के सबसे फेमस स्टार किड्स और तैमूर अली खान   का आज जन्मदिन हैं. पटौदी खानदान के सबसे छोटे और क्यूट नवाब आज 3 साल के हो गए हैं. तैमूर के जन्मदिन के इस खास मौके पर उन्हें चारों तरफ से खूब बधाइयां मिल रही हैं.

एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सैफ अली खान के सुपुत्र तैमूर अली खान का जन्म 20 दिसंबर 2016 को हुआ था. तैमूर अपने जन्म से ही इंटरनेट सेंसेशन बने हुए हैं. अक्सर उनकी क्यूट फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया वायरल पर होती रहती हैं। उनके जन्म के कुछ देर बाद ही उनकी पहली फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. उसके बाद से तो पिछले 3 साल में उनकी लाखों फोटोज सोशल मीडिया पर छा चुकी हैं. अब तो तैमूर कैमरा फ्रेंडली भी हो गए है  अब वो कैमरा देख रिएक्शन भी देते हैं. तैमूर को  कैमरे में कैद करने के लिए फोटोग्राफर्स में होड़ लगी रहती है और इसी के चलते कई बार सैफ-करीना को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

तैमूर अली खान अपनी कजिन इनाया और अपने बड़े बहन-भाई सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के ज्यादा करीब है और अधिकतर समय उनके साथ बिताते हैं. तैमूर अली खान के जन्मदिन पर तैमूर की बड़ी बहन सारा अली खान  ने अपने छोटे भाई के साथ कुछ फोटो शेयर कीं. जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो में  सारा तैमूर के साथ खूब इंजॉय करती दिखाई दे रही हैं.  भाई- बहन की बॉन्डिंग काफी  मस्त लग रही है. अपने छोटे भाई को जन्मदिन की बधाई देते हुए सारा अली खान ने लिखा, “जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो छोटे टिम टिम.” उनकी इस फोटो को लोग खूब पसंद कर रहे है। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

तैमूर की लोकप्रियता इतनी है कि बाजार में तैमूर डॉल भी बिकने लगी हैं। हालांकि तैमूर की मां करीना का कहना है कि उन्हें ये डॉल्स काफी डरावनी लगती हैं।

आभा यादव