पेरिस , माली में आतंकवाद रोधी अभियान बरखाने में शामिल फ्रांसीसी सेनाओं की कार्रवाई में 33 आतंकवादी मारे गये।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कोट डी आइवर यात्रा के दौरान अपने ट्वीट में कहा ए श्बरखाने बल में शामिल हमाने जवानों का शुक्रिया। हमने साहेल में 33 आतंकवादियों को मार गिराने में तथा एक आतंकवादी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। साथ ही दो बंधकों को आजाद कराया है। मुझे अपने सैनिकों पर गर्व हैए जो हमारी रक्षा करते हैं।
दूसरी तरफ माली में फ्रांसीसी दूतावास ने कहा कि यह अभियान मोप्ति के मालियान क्षेत्र में चलाया गया। पश्चिम अफ्रीकी देश के इस हिस्से में फ्रांस 2012 से इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है।