Breaking News

शिखर से फिसला शेयर बाजार और थम गया तेजी का सिलसिला

मुंबई,   बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला थम गया और बीएसई का सेंसेक्स लुढ़क गया।

ऊर्जा क्षेत्र के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा आईसीआईसीआई बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों में बिकवाली के दबाव में घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का सिलसिला थम गया और बीएसई का सेंसेक्स 38.88 अंक यानी 0.09 प्रतिशत लुढ़ककर 41,642.66 अंक पर बंद हुआ।

पिछले चार कारोबारी दिवस लगातार नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने वाला सेंसेक्स आज गिरावट में खुला और एक समय तीन सौ अंक से ज्यादा उतर गया था। आईटी और टेक क्षेत्र की कंपनियों में आखिरी समय में हुई लिवाली ने बाजार को सँभालने की कोशिश की और इस कारण इसकी गिरावट अंततरू कुछ कम रही।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 5.65 अंक यानी 0ण्05 प्रतिशत की गिरावट में 12,266.15 अंक पर बंद हुआ। मझौली और छोटी कंपनियों पर भी दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.09 प्रतिशत टूटकर 14,822.60 अंक पर और स्मॉलकैप 0.07 प्रतिशत की गिरावट में 13,382.03 अंक पर बंद हुआ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के साथ ही भारतीय स्टेट बैंक और आईटीसी ने भी सेंसेक्स पर दबाव बनाया। बीएसई में ऊर्जा समूह का सूचकांक सवा फीसदी से अधिक टूटा। रियलिटी और एफएमसीजी समूहों में तकरीबन आधी फीसदी की गिरावट रही।

सेंसेक्स 133.28 अंक फिसलकर 41,548.26 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में कुछ समय के लिए हरे निशान में आते हुये यह 41,701.62 अंक पर भी पहुँचा, लेकिन बिकवाली के दबाव में लुढ़कता हुआ 41,474.61 अंक तक उतर गया। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 38.88 अंक नीचे 41,642.66 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई में कुल 2,721 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,398 में गिरावट और 1,118 में तेजी रही जबकि 205 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार.चढ़ाव के बाद अंतत अपरिवर्तित रहे।

निफ्टी 36.35 अंक टूटकर 12,235.45 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसका दिवस का उच्चतम स्तर 12,287.15 अंक और न्यूनतम स्तर 12,213.25 अंक रहा। अंतत यह गत दिवस की तुलना में 5.65 अंक उतरकर 12,266.15 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 28 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 21 के गिरावट में रहे जबकि एक के शेयर अपरिवर्तित बंद हुये।