Breaking News

मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘छपाक’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी

असल जिंदगी परआधारित बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘छपाक’ रिलीज से दो सप्ताह पहले ही विवादों में घिर गई है। राकेश भारती नाम के एक लेखक ने इस फिल्म पर कहानी चोरी करने के आरोप लगाए हैं। इतना ही नहीं बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका भी दायर की गई है। आरोप है कि एसिड अटैक सर्वाइवर की जिस कहानी पर फिल्म बनाई जा रही हैं, वह उन्होंने लिखी है। उन्होंने कोर्ट से अपील की है कि बतौर राइटर उन्हें भी कहानी में क्रेडिट दिया जाए।

राकेश भारती नाम के राइटर ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर करते हुए मांग की है कि फिल्म की कहानी में उसे भी क्रेडिट दिया जाए। राइटर के मुताबिक, ‘छपाक’ की कहानी का आइडिया उनका था और उन्होंने वह कहानी ‘ब्लैक डे’ नाम की फिल्म के लिए लिखी थी। इसे उन्होंने इंडियन मोशन पिक्चर्स असोसिएशन से फरवरी 2015 में रजिस्टर भी कराया था। राकेश भारती ने आगे कहा कि वह तभी से इस स्क्रिप्ट को लेकर प्रड्यूसर्स और अन्य आर्टिस्टों के पास जा रहे थे। यहां तक कि उन्होंने फॉक्स स्टार स्टूडियो के भी चक्कर लगाए।

दायर याचिका में कहा गया है, ‘किन्हीं वजहों से प्रॉजेक्ट की शुरुआत नहीं हो पाई। लेकिन प्लेनटिफ जो कि ‘छपाक’ को प्रड्यूस कर रहा है, उस प्रॉडक्शन हाउस ने इस आइडिया को नरेट किया।’ राकेश भारती के वकील के मुताबिक, ‘छपाक’ को प्रड्यूस कर रहे प्रॉडक्शन हाउस को बाद में पता चला कि उनकी फिल्म से मिलती-जुलती एक फिल्म मेघना गुलजार बना रही हैं। इस संबंध में भारती ने उस फिल्म के प्रड्यूसरों से शिकायत भी की थी लेकिन कोई जवाब न मिलने पर उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। भारती ने कहा है कि वह उन्हें भी ‘छपाक’ में राइटर के तौर पर क्रेडिट दिया जाए और फिल्म को तब तक रिलीज न होने दिया जाए जब तक कि उन्हें क्रेडिट न मिल जाए। दोनों फिल्मों की कहानी कितनी मिलती-जुलती है, यह जानने के लिए राकेश भारती ने एक एक्सपर्ट भी अपॉइंट किया है।

बता दें, दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘छपाक’ दिल्ली बेस्ड एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की वास्तविक जिंदगी पर आधारित है। इसमें दीपिका मालती नामक किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में दीपिका के अलावा विक्रांत मैसी की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होने वाली है। फिल्म छपाक बेहद खास है। जो सिर्फ एक लक्ष्मी की नहीं बल्कि इसका शिकार हुई कई लड़कियों की कहानी है। छपाक” का ट्रेलर  यूट्यूब से लेकर ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम तक, पूरे सोशल मीडिया पर छाया हुआ है फिल्म ऐसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की लाइफ पर बेस्ड है, जिसमें दीपिका उन्हीं का किरदार (बदला हुआ नाम मालती) निभा रही हैं।  ट्रेलर ही देखने लायक है और झकझोर देता है, लेकिन इसमें कई लम्हे ऐसे हैं जो आपको रोंगटे खड़े कर देंगे दीपिका की ऐक्टिंग देख हर कोई स्तब्ध है। यह फिल्म का वह सीन है जब दीपिका के किरदार यानी मालती पर ऐसिड फेंक दिया जाता है। इस सीन को देख रोंगटे खड़े हो जाते है जिस खूबसूरती के साथ दीपिका ने एक ऐसिड अटैक पीड़िता की कहानी को फिल्मी पर्दे पर जीवंत किया है, वह तारीफ के काबिल है।

 

 

आभा यादव