
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह 2019 का आयोजन हुआ. इस समारोह में भारतीय सिनेमा में उत्कृष्टता और अमूल्य योगदान के लिए बॉलीवुड सितारों को सम्मानित किया गया. बॉलीवुड आयुष्मान खुराना, अक्षय कुमार विक्की कौशल और सुरेखा सीकरी को मिला नेशनल अवार्ड। इस समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू इन विनर्स को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया। इस बार अवार्ड सेरेमनी को सोनाली कुलकर्णी और दिव्या दत्ता ने होस्ट किया।
आयुष्मान खुराना को पहली बार उनकी फिल्म ‘अंधाधुन ‘ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. उन्होंने इस अवार्ड समारोह से एक छोटे से वीडियो क्लिप को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू के हाथों पुरस्कार ले रहे है. इस वीडियो के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, “हैशटैगअंधाधुनलव.”
आयुष्मान ने इस पुरस्कार को अभिनेता विक्की कौशल के साथ शेयर किया. विक्की को उनकी फिल्म ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए यह पुरस्कार दिया गया. फिल्म ‘उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक’ के लिए फिल्मकार आदित्य धर को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और शाश्वत सचदेव को सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन (बैकग्राउंड म्यूजिक) का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला. निर्देशक अमित शर्मा की फिल्म ‘बधाई हो ‘ को ‘सर्वश्रेष्ठ मनोरंजक फिल्म’ का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया. मशहूर फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ को सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन और सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी के साथ सम्मानित किया गया. वहीं, एक्टर अक्षय कुमार को उनकी फिल्म ‘पेडमैन’ के लिए सम्मानित किया गया.
इस अवार्ड शो में ‘पद्मावत’ के गाने ‘घूमर’ को बेस्ट कोरियोग्राफी के लिए अवार्ड दिया गया। बेस्ट एक्शन अवार्ड साउथ कि सुपहिट फिल्म ‘के जी एफ़’ को को दिया गया।
आभा यादव