नयी दिल्ली राजधानी दिल्ली में पीरागढ़ी क्षेत्र के उद्योग नगर की एक फैक्टरी में आग लग गयी जिसकी चपेट में आये 14 लोगों को निकालकर निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया।दमकल विभाग के सूत्रों ने बताया कि आज तड़के चार बजकर 12 मिनट पर पीरागढ़ी, उद्योग नगर के डी-7 में एक फैक्टरी में आग लगने की जानकारी मिली।
आग लगने की जानकारी मिलने के तुरंत बाद दमकल की 25 गाड़ियों को घटनास्थल की ओर तुरंत रवाना कर दिया गया।अधिकारी ने बताया कि राहत एवं बचाव अभियान के दौरान अचानक एक धमाका हुआ जिसके कारण फैक्टरी की इमारत की एक दीवार ढह गयी जिसमें दमकल कर्मियों समेत कई अन्य लोग फंस गये। फैक्टरी से 14 घायलों को निकाला गया है जिनमें 13 दमकलकर्मी हैं।
राहत एवं बचाव अभियान अब भी जारी है।गौरतलब है कि पिछले एक माह में आग लगने की यह तीसरी घटना है। गत आठ दिसंबर को अनाज मंडी की एक फैक्टरी में आग लगने से 44 लोगों की मौत हो गयी थी और उसके बाद 23 दिसंबर को किराड़ी में एक कपड़ा गोदाम में आग लगने से नौ लोगों की मौत हो गयी थी।