उत्तर प्रदेश के लोगों के लिये बड़ी खुशखबरी, आयोग के फैसले से आमजन के चेहरे खिले

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश के लोगों के लिये बड़ी खुशखबरी है। आयोग के फैसले से आमजन के चेहरे खिल गयें हैं।

उत्तर प्रदेश में एक बार बिजली के दाम बढ़ाए जाने को लेकर खलबली मच गई थी। यूपी पावर कार्पोरेशन लिमिटेड ने बिजली के दाम प्रति यूनिट 66 पैसे बढ़ा दिए। हालांकि, मामला संज्ञान में आने पर नियामक आयोग ने कोर्ट में याचिका दायर खिल की और बढ़े हुए दामों पर रोक लगा दी है।

दरअसल, यूपीपीसीएल ने नियामक आयोग की मंजूरी के बिना ही दाम बढ़ा दिए थे। जिस पर आयोग ने आपत्ति जताई। बढ़ी हुई दरों का असर सभी उपभोक्ताओं पर पड़ने वाला था जिसमें घरेलू व कॉमर्शियल दोनों ही उपभोक्ता आएंगे।

इस खबर के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही अफरातफरी मच गई। नियामक आयोग ने बढ़ी कीमतों पर रोक लगा दी है। हालांकि, यूपीपीसीएल अब भी दाम बढ़ाने पर अड़ा हुआ है।

बता दें कि अभी कुछ ही महीने पहले बिजली के दाम बढ़ाए गए थे जिस पर प्रदर्शन हुए थे और राज्य की विपक्षी पार्टियों ने प्रदेश की योगी सरकार की आलोचना की थी।

Related Articles

Back to top button