इस बात को लेकर टेंशन फ्री हैं दीपिका पादुकोण

मुंबई, बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण अपनी आने वाली फिल्म छपाक की सफलता के लिये टेंशन फ्री है। दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक 10 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है।

फिल्म में दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं। साथ ही वे इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं। दीपिका पादुकोण से जब फिल्म की सफलता को लेकर सवाल किए गए तो उनका साफ कहना था कि हर फिल्म की कामयाबी उसके बॉक्स ऑफिस पर चलने में नहीं होती है।

दीपिका ने कहा,मुझे नहीं लगता है कि इसे रिस्क लिए जाने की तरह देखना चाहिए। मैं इस कहानी को सबके सामने लाना चाहती थी। इस तरह की फिल्मों में बॉक्स ऑफिस सफलता बमुश्किल मायने रखती हैं। इसलिए मैं आंकड़ों के बारे में सोच ही नहीं रही हूं।

Related Articles

Back to top button