Breaking News

एयर इंडिया के पास नही पैसा, मरम्मत के अभाव में हवाई अड्डे पर खड़ा विमान

वडोदरा,  नकदी का गंभीर संकट झेल रहे सार्वजनिक क्षेत्र के हवाई सेवा प्रदाता एयर इंडिया का एक विमान इंजन में खराबी के बाद कर बकाये के चलते पैदा होने वाली दुश्वारियों के मद्देनजर मरम्मत के अभाव में गुजरात के वडोदरा हवाई अड्डे पर पिछले दो सप्ताह से भी अधिक समय से खड़ा है।

एयर इंडिया का जीएसटी कर के मद में लगभग एक सौ करोड़ का बकाया होने के कारण इस विमान के खराब इंजन को बदलने के लिए जरूरी कलपुर्जों की ई वे बिल और अन्य दस्तावेज सहित खरीदी नहीं हो पा रही है।

हवाई अड्डा निदेशक चरण सिंह ने आज यूएनआई को बताया कि नयी दिल्ली वडोदरा उड़ान संख्या एआई 819 के तौर पर 31 दिसंबर की शाम यहां पहुंचे इस विमान में लैंडिंग के बाद तकनीकी खराबी का पता चला। इसे दोबारा उड़ान भरने के लिए इंजन के कलपुर्जों में बदलाव किया जाना है। हालांकि यह विमान यहां खड़ा है पर उक्त उड़ान संख्या का परिचालन अन्य विमान की मदद से हो रहा है।

इस बीच एयर इंडिया के सूत्रों ने बताया कि जीएसटी कर बकाया होने के कारण कल पुर्जों की ई वे बिल और संबंधित दस्तावेज मिलने में तकनीकी समस्या है और इसीलिए इन्हें भेजा नहीं जा पा रहा है। पर इसे जल्द से जल्द भेजने के प्रयास हो रहे हैं।