अब चीन से भारत आने वाले यात्रियों को गुजरना होगा इस जांच से ?
January 18, 2020
मुंबई, चीन से आने वाले हवाई यात्रियों को मुंबई हवाईअड्डे पर थर्मल जांच से गुजरना होगा। इसकी वजह चीन के हुबेई प्रांत के वुहान शहर में निमोनिया बीमारी का फैलना है।
मुंबई हवाईअड्डे के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। वर्तमान में चीन की एयर चाइना और अफ्रीकी विमानन कंपनी रवांड एयर चीन से मुंबई के बीच उड़ान भरती है।
मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड ने एक विज्ञप्ति में बताया हवाईअड्डा स्वास्थ्य संगठन (एपीएचओ) ने हवाईअड्डे के पूर्व-आव्रजन क्षेत्र में एक स्वास्थ्य काउंटर शुरू किया है और वहां थर्मल स्कैनर लगाए हैं।
मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड ने कहा कि चीन से मुंबई यात्रा करने वाले हर यात्री को एहतियात के तौर पर यहां थर्मल जांच से गुजरना होगा।