Breaking News

फर्स्ट डेट पर इन बातों और इन गलतियों से बचें

अपने साथी के साथ पहली डेट पर जाने वाला हर इंसान यह कभी नहीं चाहेगा कि उसकी डेट पर कोई गड़बड़ या फिर किसी भी तरह की परेशानी हो। अगर आप चाहते हैं कि आपकी डेट पर कोई गड़बड़ न हो तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। ब्लाइंड डेट में मौज-मस्ती तो होती है लेकिन इसमें आप कहीं न कहीं किसी अपने को धोखा भी दे रहे होते हैं।

  • अगर आप पार्टनर के साथ फर्स्ट डेट पर जा रहे हैं तो बहुत ही संभल कर व्यवहार करें। ऐसे में पार्टनर के साथ बात करने से पहले एक-दो बार सोच जरूर लें।
  • पार्टनर के साथ डेट करने के लिए समय पर जगह पर पहुंचे।
  • बात करते समय कभी भी माहौल को गंभीर न बताएं बल्कि पार्टनर के साथ हंसी-मजाक करते रहें। ऐसा करने से माहौल खुशनुमा बना जाएगा।
  • बात करते समय ध्यान में रखें कि अपने पूर्व पार्टनर के बारे में बातें न करें।
  • डेट पर जाने के लिए ऐसी जगह का चयन करें कि आप बैठ कर आराम से बातें कर सकें।
  • पहली डेट पर कभी भी पेय पदार्थ और अल्कोहल न लें। अगर आप इन चीजों का पीएंगे तो आपकी फर्स्ट डेट खूबसूरत धोखें में बदल सकती है।
  • अगर बात करते समय आपको पार्टनर की कोई बात अच्छी लगती है तो उनकी तारीफ जरूर करें।
  • डेट के समय आप इधर-उधर कम देखें, कम बोले और बातों पर ज्यादा ध्यान दें।
  • पार्टनर के साथ किसी किसी भी तरह के फिजीकल टच से बचें।