मशीन को सेंसर से जोड़ने का नेटवर्क बनाने वाली कंपनी ने जुटायी करोड़ों डॉलर की पूंजी
January 21, 2020
नयी दिल्ली , मशीन को सेंसर से जोड़ने के लिए नेटवर्क बनाने वाली कंपनी स्काइलों ने 11.6 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटायी है।
कंपनी ने मंगलवार को यहां जारी बयान में यह जानकारी देते हुये कहा कि सीरीज ए में डीसीएमए इनोवेशन एंडेवर्स तथा मूर स्ट्रेटजिक वेंचर्स ने भाग लिया थाए जबकि सीरीज बी में साॅफ्टबैंक ग्रुप की अगुवाई में सभी मौजूदा निवेशक भी शामिल हुये। सीरीज ए में 1.3 करोड़ डाॅलर और सीरीज बी में 10.3 करोड़ डॉलर की पूंजी जुटायी गयी है।
स्काइलो नेटवर्क मौजूदा जियोस्टेशनरी सैटेलाइट्स पर लगा हुआ है, जिससे ग्राहकों को अंतरिक्ष में नया इंफ्रास्ट्रक्चर डाले बिना तुरंत कनेक्टिविटी मिल सकती है। पहली बार, कृषि, फिशिंग, रेलवे, लाॅजिस्टिक्स, एवं यूटिलिटीज इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे एनालाॅग इंडस्ट्रीज अब आसानी से आईओटी सेंसर से कनेक्ट हो सकती हैं। स्काइलो का उद्देश्य दुनिया भर में एक अरब से अधिक डिवाइसों के बढ़ते आकार वाले बाजार को लक्ष्य करते हुए मशीन डेटा कनेक्टिविटी के लिए वैश्विक संरचना का निर्माण करना है