Breaking News

युवा कांग्रेस की मांग, ‘राष्ट्रीय बेरोजगार रजिस्टर’

नयी दिल्ली, कांग्रेस की युवा इकाई बेरोजगारी के मुद्दे पर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने के मकसद से इस सप्ताह ‘राष्ट्रीय बेरोजगार रजिस्टर’ (एनआरयू) बनाने की मांग करेगी और इसको लेकर देशभर के युवाओं के बीच अभियान चलाएगी।

भारतीय युवा कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि अगले एक-दो दिनों में ‘एनआरसी नहीं, एनआरयू’ अभियान की शुरुआत की जा सकती है। सूत्रों ने यह भी बताया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की 28 जनवरी को जयपुर में प्रस्तावित रैली का मुख्य एजेंडा भी बेरोजगारी होगा और उसमें गांधी इस मुद्दे को जोरशोर से उठाएंगे।

युवा कांग्रेस से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ‘‘सरकार सीएए और एनआरसी को लेकर देश का ध्यान बेरोजगारी और आर्थिक मंदी से भटकाने की कोशिश कर रही है। हम ‘राष्ट्रीय बेरोजगार रजिस्टर’ की मांग को लेकर अभियान चलाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम युवाओं से अलग अलग माध्यमों से संपर्क करेंगे। हम मिस्ड कॉल के जरिए भी लोगों का समर्थन हासिल करेंगे।’’