लॉस एंजिल्स, अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत में लॉस एंजिल्स के कोरोना हवाई अड्डे पर एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे 4 लोगों की मौत हो गयी।
स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।कोरोना पुलिस विभाग के अनुसार, स्थानीय समयानुसार 1211 बजे हवाई अड्डे पर रनवे के आखिर में विमान में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गयी।
कोरोना दमकलकर्मी जॉन डीये ने घटनास्थल पर संवाददाताओं को बताया कि इस भीषण दुर्घटना में कोई जीवित नहीं बचा है और अभी तक विमान और पीड़ित के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) के प्रवक्ता इयान ग्रेगर ने कहा कि एजेंसी दुर्घटना की जांच करेगी।